फरीदाबाद, अक्टूबर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नेकपुर गांव में हुए आत्महत्या कांड की जांच अब अपराध जांच शाखा सेक्टर-48 करेगी। इस मामले की फाइल अपराध जांच शाखा को भेज दी गई है। पुलिस ने इस मामले में पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अपराध जांच शाखा प्रभारी अशोक नैन ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले में नेकपुर जाकर मामले में पूछताछ की जाएगी। जब तक जांच पूरी नहीं होगी, तब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार को नेकपुर गांव निवासी 32 वर्षीय कर्मवीर ने अपनी बड़ी बेटी 11 वर्षीय छबि, 10 वर्षीय बेटा निशु और छह वर्षीरू छोटी बेटी सृष्टि के साथ घर से बाहर बने पशु बाड़े में फंदा लगा लिया था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने सभी को नीचे उत...