मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुए नेकपाल हत्याकांड के चौथे आरोपी राजा को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हत्याकांड के तीन आरोपी गुरुवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। थाना मझोला के प्रीतम नगर निवासी नेकपाल (23) फर्म में काम करता था। बहन के प्रेम-प्रसंग को लेकर उसकी पड़ोसी अमन के परिवार से रंजिश चल रही थी। बुधवार रात करीब 9 बजे दोनों पक्षों में एक बार फिर विवाद हुआ था। उसी दौरान आरोपियों ने नेकपाल के सीने पर सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में नेकपाल के भाई गगन की तहरीर पर मझोला पुलिस ने आरोपी अमन, राजा, गेंदालाल और राजू समेत चार नामजद और 4-5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट, बवाल, हत्या की धाराओं में केस दर्...