दरभंगा, जून 19 -- बिरौल, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नेउरी गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। चोरों ने मकान के बाउंड्री वॉल के सहारे अंदर प्रवेश कर घर में सो रहे गृह स्वामी के कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद ताला लगे एक कमरे की कुंडी तोड़कर गोदरेज तोड़ते हुए उसमें रखे कीमती जेवरात एवं नगदी लेकर फरार हो गये। सुबह जब गृह स्वामी कमरे को खोलने का प्रयास किया तो वह बाहर से बंद था। खिड़की से आवाज देने पर पड़ोसी ने कमरा खोला। दूसरे कमरे में गोदरेज टूटा देख चोरी की जानकारी मिली तो सभी परिवार के लोग सन्न रह गए। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर मुजफ्फरपुर ले गयी है। पीड़ित गृह स्वामी सुम...