औरंगाबाद, नवम्बर 16 -- रिसियप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के नेउरा सूरजमल गांव से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपितों में संजीत कुमार व मृत्युंजय कुमार शामिल हैं। दोनों के खिलाफ जान मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला करने का गंभीर आरोप था। थानाध्यक्ष ने बताया कि ये दोनों मामले के प्राथमिक अभियुक्त थे और घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस लगातार उनकी तलाश में थी। सूचना मिलते ही विशेष टीम ने छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...