पटना, जुलाई 8 -- नेउरा के जैतीपुर गांव में रविवार की रात अपराध की साजिश पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो राइफल, चार सुतली बम और चार कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों में विश्वनाथ पासवान (53), गणेश कुमार (28), रमेश कुमार (25), मनीष कुमार (20) और अविनाश कुमार (21) शामिल हैं। सभी आरोपित जैतीपुर गांव के रहने वाले हैं। सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात जैतीपुर गांव में कुछ संदिग्धों के जुटे होने की सूचना मिली। तत्काल टीम गठित कर जैतीपुर गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान अपराध की साजिश रचते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से हथियार और बम बरामद हुआ। सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी समाज में भय और अशांति फैलाने की साजिश रच रहे थे। फिलहाल गिरफ्तार अपराधिय...