टिहरी, अक्टूबर 8 -- तीर्थनगरी देवप्रयाग के वार्ड-4 स्थित बाह बाजार में नृसिंहाचल पहाड़ी से हो रहे भू-स्खलन का ट्रीटमेंट न होने पर प्रभावितो ने डीएम पौड़ी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। नृसिंहाचल से बीते तीन महीनों में दो बार गिरी भारी चट्टानों से बाह बाजार वासी किसी तरह बच पाए हैं। डीएम पौड़ी ने प्रभावितो को भू-स्खलन को रोकने के लिए जल्द ही डीपीआर बनाकर शासन को भेजने का आश्वान दिया। बुधवार को सभासद विमल मिश्रा की अगुवाई में प्रभावितों ने डीएम पौड़ी स्वाति एस भदौरिया से मुलाकात की। डीएम को दिए ज्ञापन में प्रभावितों ने बताया कि, देवप्रयाग स्थित बाह बाजार में बीती 14 जुलाई को नृसिंहाचल पहाड़ी से हुए भारी भू-स्खलन से तीन आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए थे। जबकि एक पिता-पुत्र भी घायल हो गए थे। बताया कि, सांसद अनिल बलूनी, देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी,...