हजारीबाग, नवम्बर 4 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि । जिले का ऐतिहासिक नृसिंह स्थान कार्तिक पूर्णिमा मेला पांच नवंबर को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ लगाया जाएगा। प्राचीन परंपरा और आस्था का प्रतीक इस मेले में मंगलवार दिन से ही भक्तों का आना जाना शुरू हो गया है। मेला से एक दिन पूर्व चार नवंबर को कटकमदाग अंचलाधिकारी सतेंद्र नारायण पासवान, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुप प्रसाद, कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय , एएसआई मनोज कुमार यादव ने भगवान नृसिंह की पूजा अर्चना की । अंचलाधिकारी ने बताया कि मेला में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मेला में विधि व्यवस्था को लेकर छह दंडाधिकारी और एक सौ से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसमें महिला पुलिस बल भी शामिल है । वही पूजा समिति के अध्यक्ष भावेश मिश्रा , उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा,सचिव अजय कुमार मिश्रा , ...