चमोली, दिसम्बर 8 -- बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर में शीतकालीन पूजाओं का आयोजन शुरू हो गया है और भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में चारों धामों की शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ हो चुका है और श्रद्धालुओं के सुविधा एवं प्रबंधन को सुदृढ़ करने का काम तेज़ी से चल रहा है। सती ने कहा कि नृसिंह मंदिर एवं संपूर्ण परिसर में स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मंदिर परिसर में आदि शंकराचार्य की पौराणिक कोठ गद्दी स्थल का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है और इसे ध्यान केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे श्...