बिजनौर, सितम्बर 1 -- क्षेत्र के छोटे से गांव नाहर सिंह मे स्थित नृसिंह देवता मंदिर मे आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तीज के बाद आने वाले रविवार को गोले का प्रसाद चढ़ाया जाता है। रविवार को नृसिंह देवस्थल मंदिर पर गोले का प्रसाद चढ़ाया जाता हैं जिसमे क्षेत्र के अतिरिक्त जनपद बिजनौर के नज़दीकी जिलो के श्रद्धालु यहां प्रसाद चढ़ा कर मन्नते मांगते हैं।यहां मान्यता हैं कि श्रद्धालुओ की मनोकामना को भगवान नृसिंह देवता पूरा करते हैं। मेले की मान्यता एवं श्रद्धा के कारण क्षेत्र एवं बिजनौर जिले के अतिरिक्त नज़दीकी जिलों के श्रद्धालुओं ने नृसिंह देवता को नारियल का प्रस्ताव चढ़ाया। सुरक्षा की दृष्टि से बिजनौर मार्ग से मंदिर परिसर तक भारी पुलिस बल तैनात रहा। नूरपुर से नाहरसिंह राहुनगली तक के मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध र...