मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- जानसठ रोड लक्ष्मण विहार में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस के दिन कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने कहा कि धरती पर जब जब अत्याचार बढ़ता है पापी दुराचारी बढ़ते है, गौ संत माता पिता का अपमान किया जाता है, तब तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश करके धर्म का परचम लहराते हैं। कथा व्यास ने नृसिंह अवतार व राम अवतार व कृष्ण जन्म की पावन कथा श्रवण कराकर सभी श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कृष्ण लला के जन्म की बधाई व नाम महिमा को श्रवण कर सभी श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। इस अवसर पर पवन अचिंत बंसल, दीप्ति बंसल, उमा बंसल, नरेंद्र कुमार बंसल, संदीप गुप्ता, गोपाल सैनी, संगीता सैनी, मंजू त्यागी, राजीव त्यागी, आलोक शर्मा, बी के सूर्यवंशी, अमरजीत भारद्वाज समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंद...