अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्री कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा चिरंजी लाल कन्या इंटर कॉलेज में श्रीकृष्ण लीला का आयोजन चल रहा है। बुधवार को कलाकारों ने सुबह चैतन्य महाप्रभु लीला व शाम को भक्त प्रहलाद लीला का भावपूर्ण मंचद किया। कलाकारों ने मंचन कर दिखाया कि हिरण्यकश्यप ने ब्रह्मा की आराधना कर कई वरदान प्राप्त किए। जिससे वह अपने आप को अमर (भगवान) समझने लगा और अहंकार से भर गया। कुछ दिनों बाद उसके यहां प्रहलाद का जन्म हुआ। प्रहलाद बचपन से भगवान की भक्ति में लगे रहते थे। जबकि उसके पिता हिरण्यकश्यप खुद को भगवान मानता था। उसने प्रहलाद को पहले बहुत समझाया कि मुझे ही अपना भगवान मान। मगर, प्रहलाद नहीं माने। वह श्रीहरि का नाम ही जपते रहे। प्रहलाद की भक्ति ने लीला देखने आए दर्शकों की आखें भक्ति से भीग गईं। प्रहलाद के न मानने पर हिरण...