लखनऊ, मार्च 7 -- एसएनए में आयोजित होगा दिव्योत्सव लखनऊ, संवाददाता। नृत्य, संगीत और प्रेरणादायक विचारों से ओतप्रोत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव 'दिव्योत्सव का आयोजन नौ मार्च को गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में होगा। दिव्योत्सव का आयोजन इस्कॉन अयोध्या की ओर से किया जाएगा। प्रेस क्लब में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी इस्कॉन अयोध्या मंदिर के अध्यक्ष षडभुज गौर दास जी ने दी। उन्होंने बताया कि यह उत्सव न केवल होली के सांस्कृतिक पहलुओं का उत्सव है, बल्कि यह आत्म निरीक्षण और व्यक्तिगत विकास को प्रोत्साहित करने के लिए भी एक मंच प्रदान करता है। दिव्योत्सव एक यात्रा है जो विभिन्न समुदायों को एकजुट करती है। उन्होंने बताया कि दिव्योत्सव में लोगों को देश के प्रमुख व्यक्तित्वों और आध्यात्मिक विभूतियों को सुनने का अवसर मिलेगा। वहीं ...