लखनऊ, अगस्त 31 -- लच्छू महाराज बैले फाउंडेशन की ओर से भाद्रपद के अंतिम रविवार को बटुक भैरव मंदिर परिसर में लगने वाले मेले के साथ अत्यंत भावपूर्ण और सांस्कृतिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर शृंगारमणि स्वर्गीय कुमकुम आदर्श के शिष्यों अंजुल बाजपेई, पीयूष पांडेय, एकता मिश्रा, अविनाश आदि कलाकारों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से घुंघरू पूजन कर गुरु परंपरा और नृत्य कला को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में स्वर्गीय कुमकुम आदर्श की पुत्री पूर्वी कुमार, पंडित शंभू महाराज की सुपुत्री मुन्नी मिश्रा और महंत जी की उपस्थिति रही। पूर्वी कुमार ने बताया कि यह परंपरा कुमकुम आदर्श जी द्वारा वर्षों से निभाई जाती रही है और यह क्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...