धनबाद, अगस्त 7 -- धनबाद। आस्था महिला समिति ने धनबाद क्लब में बुधवार को सावनोत्सव का आयोजन किया। समिति की अध्यक्ष पूनम सिंह, सचिव मृदुला सिंह, कोषाध्यक्ष शबनम लाला, निदेशक ममता कुमार, कार्यकारी निदेशक सविता ग्रोवर, वीणा ग्रोवर, प्रवीण ग्रोवर, पिंकी ग्रोवर, मधुलिका वर्मा, राशि गुप्ता, निशा साहू, मधु डोकानिया, ज्योति, रेणू सिंह, रिंकु जायसवाल व बबली मोनिका ने भाग लिया। दीप जलाकर व गणेश वंदना के साथ शुरुआत हुई। इसके बाद अध्यक्ष ने शिव की आराधना कर सुंदरम गीत पर नृत्य पेश किया। मृदुला सिंह और पूनम सिंह ने धमाल मचाया। गेम्स व क्विज प्रतियोगिताएं हुईं। महिलाओं ने लजीज व्यंजन का भी लुत्फ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...