भदोही, नवम्बर 16 -- भदोही, संवाददाता। शहर स्थित भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी) में शनिवार की रात सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत और नाट्य मंचन समेत अन्य कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों का हुनर देख लोग तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्द्धन करते रहे। समारोह का शुभारंभ मुख्यअतिथि रहे सांसद डॉ विनोद कुमार बिंद, डीएम शैलेश कुमार एवं एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान संस्था के निदेशक डॉ. राजीव कुमार वाष्र्णेय ने बताया कि आईआईसीटी का संचालन वर्ष 2000 में शुरू हुआ था। जिसके बाद चार वर्षीय बीटेक कोर्स की शुरूआत हई थी। वस्त्र क्षेत्र में यह संस्थान एसिया में अद्वितीय है। संस्था में हर वर्ष बीटेक प्रथम वर्ष में 60 छात्रों को प्रवेश मिलता है, और...