लखनऊ, जनवरी 22 -- लखनऊ, संवाददाता। भारतेंदु नाट्य अकादमी (बीएनए) की ओर से शीतकालीन कार्यशाला के तहत गुरुवार को नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम का मंचन किया गया। गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षगृह में महाकवि कालिदास जी द्वारा रचित इस नाटक का निर्देशन रोजी मिश्रा ने किया। संस्कृत में लिखे नाटक को हिंदी में रूपांतरित कर भरतनाट्यशास्त्र के सिद्धांतों के अनुसार नृत्य और भावों के साथ बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। नाटक में युवा कलाकारों ने अपने अभिनय से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। खास बात यह रही कि कलाकारों की वेशभूषा भी उसी युग के अनुरूप तैयार की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...