आगरा, जुलाई 12 -- कालिंदी इंस्टीट्यूट ऑफ डांस एंड म्यूजिक के 21वें वार्षिकोत्सव मेगा डांस शो का आयोजन किया गया। खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में हुए कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसमें डॉ.सुशील गुप्ता, डॉ.गिरधर शर्मा एवं त्रिलोक सिंह राणा, हेमंत भोजवानी, ओशिन शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान तथा पहलगाम आतंकी हमले की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके उपरांत देश के विभिन्न त्योहारों की सांस्कृतिक छवियों को कथक नृत्य से मंच पर जीवंत किया गया। 17 विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियों से होली, दीपावली, शिवरात्रि, नवदुर्गा, महिषासुर मर्दिनी, झूलेलाल जयंती, ईद, जन्माष्टमी, गुजराती पर्वों की झलकियां दिखाई गईं। कथक और फ्यूजन की संगति में पंजाबी कथक फ्यूजन, स्केटिंग डांस, ऑपरेशन सिंदूर और नटखट बंसी...