नैनीताल, नवम्बर 5 -- नैनीताल, संवाददाता। कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से रंगोत्सव अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को शैले हॉल में किया गया। शुभारंभ उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता ने किया। जूनियर वर्ग में निर्मला एकेडमी गेठिया ने प्रथम, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल ने द्वितीय, मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर और सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान पाया। सीनियर वर्ग में मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर प्रथम, रामा मोंटेसरी दूसरे और लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। सीआरएसटी इंटर कॉलेज, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय और राधा चिल्ड्रन एकेडमी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। विशेष पुरस्कारों में लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल को बेस्ट कोरियोग्राफी, निर्मला एकेडमी गेठिया क...