रांची, जुलाई 19 -- पिपरवार, संवाददाता। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में शनिवार को सहगामी क्रिया-कलाप के अंतर्गत अंतरसदनीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति एवं लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, कला और परंपराओं की जीवंत झलक नृत्य प्रस्तुतियों में देखने को मिली। देशभक्ति नृत्य श्रेणी में श्रद्धानंद सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विवेकानंद सदन द्वितीय और हंसराज सदन तृतीय स्थान पर रहा। निर्णायक मंडल में आरआर दत्ता, एस डे एवं सुबी मेम ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का निष्पक्ष मूल्यांकन किया। मंच संचालन कक्षा 9 की छात्रा अर्पिता कुमारी ने सफलतापूर्वक किया। वरिष्ठ शिक्षक एके...