पीलीभीत, मई 6 -- स्प्रिंगडेल कॉलेज में मदर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशिका सरोज जगोता, प्रधानाचार्य प्रिया आनन्द का विद्यार्थियों द्वारा कार्ड देकर स्वागत करने के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं का स्नेहपूर्वक कार्ड देकर अभिनंदन किया गया। मदर्स डे पर विद्यालय में माताओं के लिए विभिन्न मनोरंजक खेल एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें सभी माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षा दो की मनकीरत, तनिष्का, पारस, सिद्धि, आरव, अनाया, वितेश एवं रश्मि ने मधुर गीत प्यारी माँ... पर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा तीन की भाव्या, रिया, उन्नति, मानसी, अम्बिका, शनाया, समायरा, आशी एवं आरूषि ने गीत ऐसा क्यों माँ.... पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। माताओं के लिए नृत्य प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें मोहिनी ने प्रथम, आरती ने ...