मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- बाल दिवस की पूर्व संध्या पर एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें नर्सरी से कक्षा 2 तक के 37 बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुरादाबाद से आई मुख्य अतिथि डिंपल सक्सेना ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया, साथ ही गायत्री मंत्र का पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करने वाले बच्चे कृषवी ,अदिति ,अन्वी, आराध्या, घनिष्का, राधिका, का कुल, लवीना, अदिति, काश्वी, माहिरा , आयशा, नीति, मिस्टी, सृष्टि ,अरीशा, शानवी, आव्या, बतूल ,आयशा, अक्षरा, कृष, आयजा ,उजायफा, मोहम्मद, आरुषि, परिधि, अनुष्का, मिस्टी, गौरी और रीति आदि रहीं। जिसमें यू.के.जी.की काकुल प्रथम, एल.के.जी. की अन्वी द्वितीय और एल.के.जी. की ही कृस्वी तृती...