कोटद्वार, मई 6 -- कोटद्वार के नृत्य प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से मंगलवार को केओडी डांस स्टूडियो की ओर से नगर निगम सभागार में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का आरंभ महापौर शैलेंद्र रावत, राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार राजेंद्र अंथवाल व मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महापौर शैलेंद्र रावत ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं की प्रतिभा को मंच देने पर आयोजकों को बधाई दी। तत्पश्चात सीनियर एवं जूनियर श्रेणी में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजक विपिन रावत, मनोज गुंसाई, गौरव नेगी, अंकित बिष्ट, राखी रावत और गौरव जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...