देहरादून, दिसम्बर 12 -- परेड ग्राउंड में आयोजित सात दिवसीय स्वदेशी महोत्सव एवं उत्तराखंड विकास प्रदर्शनी में नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर कैटेगिरी में हंसिका और सीनियर में आराध्या ने प्रथम स्थान हासिल किया। शुक्रवार को स्मृति विकास संस्थान की ओर से परेड ग्राउंड में आयोजित सात दिवसीय स्वदेशी महोत्सव एवं उत्तराखंड विकास प्रदर्शनी के पांचवे दिन नृत्य प्रतियोगिता कराई गई। इस मौके पर संस्कृति विभाग की टीमों ने पारंपरिक गीतों पर विशेष प्रस्तुतियां दी। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने स्टाल्स का निरीक्षण कर कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी महोत्सव के माध्यम से लोगों को एक अच्छा मंच मिल पा रहा है। कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि यहां न सिर्फ लोकल उत्पाद हैं बल्कि अपने कलाकारो के लिए भी खूबसूरत मंच है। राज्य मंत्री कर्नल अजय कोठियाल ...