सहारनपुर, मई 12 -- सहारनपुर। सहारनपुर सिटीजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित जिला अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता "ताल से ताल मिला-2025" के ऑडिशन मुकाबले में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बजाज ग्रुप चेयरमैन सुषमा बजाज, सुरेंद्र चौहान, पंकज बंसल, राम राजीव सिंघल, रजनी, सोनम और प्रियांक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रतियोगिता को चार समूहों में बांटा गया था। ग्रुप ए से अनन्या, मानवी गुप्ता, अथर्व, पारथी, मेहर, वानसी खुराना, जसरीन कौर और राध्या अनेजा फाइनल में पहुंचे। ग्रुप बी से राव्या छाबड़ा, पीहू गांधी, नव्या बत्रा, अमारया, हरनूर भटेजा, वंदना मिड्डा, सुवरना तायल और अमायरा सूरी ने फाइनल में जगह बनाई। वहीं ग्रुप सी से सानिका, माधवी गिल्होत्रा, राशी राजपूत, धर्मप्रीत कौर, अंशिका, रोहित और सार्थ...