संभल, जुलाई 12 -- एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम दिन कक्षा एक से पांचवी कक्षा तक विद्यार्थियों के लिए नृत्य प्रतियोगिता हुई। सभी बच्चों की नृत्य प्रस्तुति बहुत ही सुन्दर तथा मनमोहक रही। बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। संचालिका संगीता भार्गव ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को उभारना है। इसलिए प्रथम दिन प्रथम से पांचवी कक्षा तक तक के बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से निर्णायक मंडल का मन मोह लिया। बच्चों ने कई तरह के क्लासिकल डांस, डिस्को डांस, हिप हॉप फिल्मी आदि डांस के प्रकार प्रस्तुत किए। जिसमें श्रेणी, प्रव्य, अभिराज, इशानी, जिज्ञास...