वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। झुंझुनू वाले विष्णु अवतारी बाबा गंगाराम के कृपा महोत्सव का आयोजन काशी में सातवीं बार चार जनवरी को किया जाएगा। इस मौके पर कोलकाता से आए कलाकार बाबा गंगाराम के जीवन में घटित चमत्कारों को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी बाबा गंगाराम सेवा समिति की ओर से रामरिख दास पोद्दार, युगल किशोर पोद्दार, अनूप सर्राफ एवं प्रवीण जायसवाल ने रविवार को लक्सा रोड स्थित मारवाड़ी युवक भवन में पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि चार जनवरी को मारवाड़ी युवक भवन में सुबह से ही कार्यक्रमों की शृंखला आरंभ हो जाएगी। प्रात:काल बाबा गंगाराम का भव्य दरबार सजाया जाएगा। यह दरबार झुंझुनू के पंचदेव मंदिर की अनुकृति होगा। दरबार में भगवान शंकर, भक्तशिरोमणि हनुमान, देवी दुर्गा, मां महालक्ष्मी, बाबा ...