भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल भागलपुर के 22वें वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन रविवार को टाउन हॉल में हुआ। स्कूल के बच्चों ने नृत्य व संगीत के साथ नृत्य नाटिका कृष्ण प्रिया की मनमोहक प्रस्तुति दी। नृत्य नाटिका में अलौकिक प्रेम व गीता सार के माध्यम से समाज में सद्भाव व करुणा का संदेश दिया गया। कृष्ण की भूमिका प्राची एवं इशानी व राधा की भूमिका भाव्या व उन्नति ने निभाई। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर टेक्नो मिशन के निदेशक द्वय इंजीनियर अंशु सिंह व इला सिंह, डॉ. सोमेन चटर्जी, डॉ. राकेश मिश्रा, बीसीई के प्राचार्य डॉ. राजू मूलचंद तुगनायत, ट्रिपल आईटी के रजिस्ट्रार डॉ. गौरव कुमार, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार मनस्वी, डॉ. आशुतोष, डॉ. रोहित, डॉ. स्वाति बुलबुल, सुधा डेयरी के अवकाश प्र...