कटिहार, दिसम्बर 3 -- कटिहार निज संवाददाता जिले के प्रतिभाशाली कत्थक नर्तक राहुल कुमार रजक को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। नृत्य के क्षेत्र में उनकी रचनात्मकता और उत्कृष्ट उपलब्धियां के लिए जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी रीना गुप्ता द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कत्थक नृत्य की परंपरागत शैली के ध्वजवाहक होने के साथ-साथ आधुनिक अभिव्यक्तियों के माध्यम से शास्त्रीय कला को नए आयाम देने के लिए राहुल जाने जाते हैं। उनकी प्रस्तुतियों में लय,ताल,भाव,गत और नृत्य नाट्यता का सुसंगत और परिष्कृत मेल देखने को मिलता है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी निरंतर सहभागिता के माध्यम से न केवल बिहार बल्कि संपूर्ण भारत का गौरव बढ़ाया है। विभिन्न सांस्कृतिक मंचों पर उनकी प्रस्तुतिय...