सीतापुर, जून 21 -- तंबौर, संवाददाता। नृत्यांगनाओं के साथ फिल्मी गीत पर तमंचा लेकर युवक के डांस करने और हर्ष फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ। पुलिस की पड़ताल में वायरल वीडियो तंबौर के सहिंजर कला बताया गया। जिसमें युवक नृत्यांगनाओं के साथ डांस करता हुआ हर्ष फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बादपुलिस की जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो दो माह पुराना है। फिलहाल पुलिस ने गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ उपनिरीक्षक शिवकुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। बताया जाता है कि सहिजर कला गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां बीते 10 अप्रैल को मुंडन कार्यक्रम था। जिसमें महिला कलाकार के नृत्य का प्रोग्राम पार्टी में था। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा नाचते हुए...