गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। आरपीएम एकेडमी ग्रीन सिटी शाखा में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य और पिरामिड प्रस्तुति से कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया। महोत्सव में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी वर्ग के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 100 मीटर दौड़, गोला फेंक और रिले रेस में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक विपिन सिंह ने मशाल जलाकर और गुब्बारे उड़ाकर किया। इससे पहले विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें तुलसी पौधा और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। विधायक विपिन सिंह ने कहा कि खेलों से बच्चों में सहयोग, अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित होता है, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है। अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन अजय शाही ने कहा कि ...