बिजनौर, जुलाई 31 -- मोहल्ला खेड़ा स्थित पवन ठाकुर के आवास पर मंगलवार शाम नारी शक्ति फ्रेंड्स कॉलोनी समूह की ओर से तीज मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सभी ने सामूहिक नृत्य, गीत-संगीत से समा बांध दिया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, संस्कृति संरक्षण और पारंपरिक लोक उत्सवों को समर्पित भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला। समारोह की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। कार्यक्रम में तीज पर्व के सांस्कृतिक महत्व और इसकी धार्मिक परंपराओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। महिलाओं को तीज व्रत की कथा सुनाई गई, जिसमें इस पर्व से जुड़ी पौराणिक मान्यताओं और शिव-पार्वती की आराधना का महत्व बताया गया। निर्णायक समिति में उर्मिला देवी और पवन ठाकुर शामिल रही। जि...