पटना, मई 2 -- विश्व नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के कला विभाग की ओर से गुरुवार की शाम 'नृत्योत्सव-2025' का आयोजन किया गया। मौके पर सुचर्चित नृत्यांगना सोमा मंडल और नृत्याचार्य रामचंद्र गोलदार की शानदार नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को घंटों मोहित किए रखा। साहित्य सम्मेलन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उनके मोहक पद-संचालन के साथ दर्शकों के पांव भी थिरकते रहे। अनेक एकल और समूह-नृत्य से वरीय और प्रशिक्षु कलाकारों ने नृत्य-कला की सुंदर प्रस्तुतियां दी। उद्घाटन सम्मेलन अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने किया। डॉ. सुलभ ने नृत्यांगना सोमा मंडल तथा यामिनी शर्मा को 'नृत्य-चूड़ामणि' और नृत्याचार्य रामचंद्र गोलदार, बक्शी विकास तथा श्वेत शरण को 'नृत्य-शिरोमणि' अलंकरणों से विभूषित किया। इनके अतिरिक्त नृत्याचार्य कुमार कृष्ण किशोर, आयु...