पटना, जून 14 -- गंगा सनातन फेडरेशन व आई डी पी टी एस के द्वारा कंगन घाट पर आयोजित गंगोत्सव में मां गंगा की कला आरती उतर गई। संस्थापक कैप्टन प्रवीन कुमार एवं मुख्य संयोजक शिशिर कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को नृत्यांगनाओं ने कथक नृत्य से गंगा आरती उतारी। कथक गुरु आदित्या श्रीवास्तव ने समूह के साथ नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति दी। छपरा से आये गायक आशीष मिश्र ने संगीत व भजन,कुमारी रूपा ने कथक व ठुमरी पर भाव अभिनय की प्रस्तुति की। नृत्यांगना गुरु आदित्या श्रीवास्तव के निर्देशन में कथक कलाकारों में अमित कुमार,राजा कुमार, स्नेहा पांडेय, हर्षिता विक्र म, खुशी कुमारी गुप्ता, कुमारी संजना, सौम्या जैन, हंसिका राज, सलोनी कुमारी, रीतिका कुमारी, विनीता कुमारी ने ऑपरेशन सिंदूर के नृत्य नाटिका रूपांतरण प्रस्तुत किया। भिखारी ठाकुर रचित नाटिका बिदेशिया के श...