प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ के गंगा पंडाल में मंगलवार को पद्मश्री व संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत प्रख्यात नृत्यांगना अरुणा माहन्ति ने प्रस्तुति की शुरुआत भगवान नटराज व भगवान शिव को समर्पित नृत्यांजलि से की। उन्होंने शिव के जरिए मां गंगा को अपने केशों में, चंद्रमा को अपने मस्तक में पहनने के प्रसंग की मनमोहक प्रस्तुति की। दूसरी प्रस्तुति में अरुणा ने नवरस से रामायण के विभिन्न प्रसंगों की प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। सुरेंद्र व सौम्यजीत ने पियानो व गायन के माध्यम से एआर रहमान के कंपोज किए गए गीतों की प्रस्तुति दी। दोनों कलाकारों की वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ: और वैष्णव जन की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। फिर ओ पालनहारे की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। इसके बाद राग भैरवी में मिले सुर मेरा तुम्हारा की प्रस्तुति पर श्रोताओं ने ...