गाज़ियाबाद, मार्च 2 -- गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आरसीसीवी गर्ल्स कॉलेज में महिला पतंजलि योग समिति के सहयोग से समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर आशा शर्मा और विशिष्ट अतिथि ऋचा सूद ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और समाज में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे। इस मौके पर छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, गायन और कविताओं के जरिए महिलाओं की संघर्षशीलता, शक्ति और समाज में उनके योगदान को प्रभावी रूप से दर्शाया। प्राचार्या डॉ. नीतू चावला ने छात्राओं को चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...