अल्मोड़ा, दिसम्बर 26 -- संकुल केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। बच्चों की ओर से विभिन्न राज्यों के नृत्यों, अग्नि चक्र, ताइक्वांडो आदि की प्रस्तुति दी गई और अपनी शानदार प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। वार्षकोत्सव का शुभारंभ मां शारदा की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन ओर बच्चों की सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुआ। बच्चों ने पहाड़ी नृत्य, मराठी नृत्य, बंगाली नृत्य, भजन, भांगड़ा नृत्य, हिन्दी नाटक पन्ना धाम, अंग्रेजी नाटक चक्रयोग, झण्डी योग, डम्बल, घोष प्रदर्शन आदि की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पहुंचे डीएम अंशुल सिंह ने कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं को निखारकर बाहर लाने की जरूरत है। यहां प्रधानाचार्या पूनम जोशी, प्रधानाचार्य विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा मोहन चंद्र रावल, कमल, राजेश लोहनी, मेघा रावत, प्रकाश पंत, डॉ. च...