रामपुर, अप्रैल 11 -- नूर महल और नवाबों पर अपमाजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व मंत्री नवेद मियां की तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ गंज कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। जबकि, पुलिस इसी आरोपी के खिलाफ भाजपा नेता की गर्दन काटने की धमकी देने के आरोप में भी कुछ दिन पहले केस दर्ज कर चुकी है। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने गंज पुलिस को शिकायत पत्र देकर कहा था कि कि मंगेश भारती सपा कार्यकर्ता है। इनके ऊपर कई मुकदमें दर्ज है। वह लगातार सोशल मीडिया पर समाज में तनाव, नफरत, कटुता और धार्मिक उन्माद या विवाद उत्पन्न करने वाले पोस्ट करता रहता हैं। वह राजनीतिक रंजिश के आधार पर सपा के विरोधी दलों के लोगों पर अशोभनीय व अश्लील टिप्पणियां करता है। नावेद मियां ने आरोप लगाया कि एक दिन वह भाजपा नेता फसाहत अली खां ...