रांची, जुलाई 6 -- रांची। पुरानी रांची नूर नगर में रहने वाली शबाना परवीन के बंद पड़े मकान से चोरों ने मोटर, गेट, टेबल समेत घरेलू उपयोग के सामान समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली, जिस समय मकान परिसर में रखे सामान की चोरी हुई, उस समय सूचक चतरा स्थित ससुराल गई हुई थी। मामले में शबाना की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि मकान परिसर में लगे सीसीटीवी में एक महिला व दो पुरुष द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देते कैद हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...