मधुबनी, सितम्बर 4 -- मधुबनी, निज संवाददाता । जिले के लिए गौरव की बात है कि खजौली प्रखंड के दो शिक्षकों को बिहार सरकार द्वारा राजकीय सम्मान प्रदान किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला द्वारा जारी सूची के अनुसार नरार थान टोल राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक नूर आलम और बिलट सिंह जनता बालिका उच्च विद्यालय खजौली के प्रधानाध्यापक अबरार अहमद का चयन इस सम्मान के लिए हुआ है। यह सम्मान पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। जिले के डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उपलब्धि न केवल शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का क्षण है। दोनों शिक्षकों के सम्मानित होने की खबर से खजौली सहित पूरे जिले में खुशी का माहौल है और सभी ने ...