प्रयागराज, अप्रैल 8 -- डेढ़ दशक पहले पीडीए ने 6000 वर्ग मीटर जमीन का किया था अधिग्रहण कभी प्लॉट बेचने तो कभी परिमल आवसा योजना निर्माण पर हुआ मंथन प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। पुराने शहर पर के नूरुललास रोड किनारे प्रयागराज विकास प्राधिकरण की जमीन आज भी अनुपयोगी पड़ी है। पीडीए दो दशक बाद भी तय नहीं कर पाया कि जमीन का क्या करना है। लगभग दो दशक से रोड किनारे 6000 वर्ग मीटर जमीन खाली पड़ी हुई है। इस जमीन पर कभी आवास योजना बनाने की बात चली, तो कभी प्लॉट बनाकर बेचने की योजना बनी। दो साल पहले जमीन के एक भाग में परिमल आवास योजना और दूसरा भाग को व्यवसायिक प्लॉट बनाकर बेचने की योजना बनी थी। फिर इस भूखंड के निस्तारण को लेकर पीडीए के सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमटी बनाई गई। कमेटी के बने दो साल बीत गए लेकिन पीडीए भूखंड पर अंतिम निर्णय नहीं ले...