पीलीभीत, सितम्बर 9 -- बिलसंडा, संवाददाता। नूरानपुर में चल श्री रामलीला मेले में सोमवार रात्रि में निहंग सिख जत्थे ने लाठी तलवार से अपने करतब दिखाए। आंखों पर पट्टी बांधकर तेजी से तलवार चलाकर सिर पर रखे फल काटते हुए युद्घ कौशल का ऐसा प्रदर्शन किया, दर्शक हैरान रह गए। मेला मंच पर कीर्तन पाठ भी किया।लौंगापुर गुरुदारे से आये निहंग सिखों के विषय में परिचय दिया गया। नीली पोशाक, नुकीली पगड़ी और हथियार चलाने वाले निहंगों को सनातन धर्म की रक्षा में अग्रणी माना जाता है। मुख्यमंत्री के गुरुभाई महंत योगी हुनमान नाथ ने निहंग सिख जत्थे का स्वागत किया। उनकी वीरता के बारे में बताया। मंगलवार को मेला मंच में वृन्दावन की विपिन बिहारी रासलीला रामलीला नाट्य मंच के कलाकारों ने श्री राम जन्म लीला का मंचन किया। मंचन के दौरान दिखाया गया कि अयोध्या में राम जन्म होते...