पीलीभीत, अगस्त 31 -- बिलसंडा, संवाददाता। गोरक्षनाथ पीठ से जुड़े श्री शिव गोरखपुर नाथ मंदिर नूरानपुर में श्री रामलीला मेला इस बार वृहद स्तर पर होगा। हर वर्ष पितृपक्ष में होने वाले रामलीला मेले के लिए महंत योगी हनुमान नाथ ने डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह से भेंट कर निमंत्रण दिया। 7 सितम्बर से शुरू होने वाले मेले का उद्घाटन करने को डीएम से आग्रह किया। इस बार भजन संध्या, कवि सम्मेलन, नृत्य प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, विराट कुश्ती दंगल के अलावा कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है। 15 से 21 सितम्बर तक रात्रि में रासलीला भी होगी। महंत हनुमानदास ने डीएम को पूरी जानकारियां दी। यहां हर दिन प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, विधायक विवेक वर्मा, महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद, बा...