पीलीभीत, सितम्बर 23 -- बीसलपुर। बीसलपुर के न्यूरॉनपुर में मेला श्री रामलीला दशहरा के अवसर पर रावण वध लीला का मंचन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बीसलपुर के गांव नूरानपुर में रावण वध लीला का मंचन किया गया। लीला मंचन देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे। इस मौके पर एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, किसान नेता देवस्वरुप पटेल ने मेला में पहुंचकर मेला आयोजक महंत हनुमान नाथ से मिलकर मंदिर में पूजा अर्चना की मेले में अतिथियों के पहुंचने पर मेला कमेटी के पदाधिकारी एवं सहयोगियों ने स्वागत किया। रामलीला में कलाकारों की रावण वध की लीला का सचित्र वर्णन को देखकर वहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने रामलीला की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...