बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- लोक शिकायत में पहुंचा मामला, डीएम कर रहे सुनवाई बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को डीएम कुंदन कुमार ने लोक शिकायत निवारण के द्वितीय अपील के 25 मामलों की सुनवाई की। लोक शिकायत में अधिकतर मामले भूमि विवाद से संबंधित रहे, तो कुछ अधिकारियों द्वारा मनमानी से संबधित। उमेश प्रसाद द्वारा नूरसराय के सीओ पर शुभ-लाभ लेकर अक्सर गलत प्रतिवेदन देने की शिकायत की गयी। इस मामले की सुनवाई कि तिथि अग्रसारित की गयी। बेन परिवादी धनंजय कुमार के कुआं जीर्णोद्धार की राशि गबन करने से संबंधित मामले में विस्तृत जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। परिवादी अमित कुमार के निजी जमीन पर लगी फसल को चंदन कुमार द्वारा जबरन जोत लेने से संबंधित मामले में थानाध्यक्ष को फिर से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। इस्लामपुर के नजिमुद्दीन की जमाबंदी से संबंधि...