बिहारशरीफ, मई 29 -- नूरसराय में 9700 एकड़ में हाइब्रिड धान की खेती का लक्ष्य हाइब्रिड धान और मंडुआ बुवाई पर दिया गया विशेष प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को मिली नई कृषि योजनाओं की जानकारी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया कर्मशाला का किया उद्घाटन उन्नत खेती के गुर सीखने बड़ी संख्या में पहुंचे किसान फोटो: 29 नूरसराय 02: नूरसराय प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को खरीफ महाअभियान का शुभारंभ करते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में इस साल 9700 एकड़ क्षेत्र में हाइब्रिड धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है। इसी लक्ष्य को हासिल करने और किसानों को आधुनिक खेती के गुर सिखाने के लिए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को हाइब्रिड धान और मंडुआ (रागी...