बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के नूरसराय बाजार समेत 15 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। साथ ही सात स्थानों पर चेकपोस्ट बनेगा। सीओ दीपक कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां अपराध हो सकते हैं। इनमें बाजार, ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिर, मुख्य सड़क आदि शामिल है। चौहान मोड़ पर चारों दिशा में, नूरसराय के हिलसा रोड चौराहा, पंचदेव मंदिर संगत, संगत चौराहा, टेम्पो स्टैंड, अंधना मोड़, बाराखुर्द छठ घाट, परिऔना मोड़, नारी मोड़, केएसटी कॉलेज के पास, रसलपुर चौक, मुजफ्फरपुर सूर्य मंदिर तालाब, गोदाम गबड़ा, डोइया महादेव स्थान व खेम बिगहा चौक के पास कैमरे लगेंगे। 17 नंबर फ्लाईओवर से पहले, पेट्रोप पंप के पास, पारसी मोड़, ननौरा गांव, आरपीएस स्कूल के पास, अजनौरा व नारी मोड़ के पास चेकपोस्ट...