बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- सीओ ने फुटकर विक्रेताओं को दी चेतावनी माइकिंग कर की गयी अतिक्रमण हटाने की अपील फोटो : नूरसराय02-नूरसराय बाजार में बुधवार को फल विक्रेताओं को समझाते सीओ दीपक कुमार। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या विकराल हो गयी है। सड़क किनारे से जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की जाएगी। सीओ दीपक कुमार ने अंधना मोड़ से अस्पताल तक सड़क किनारे फल, सब्जी व अन्य वस्तुओं की दुकान चलाने वाले लोगों से मिलकर अतिक्रमण हटाने की अपील की। माइकिंग कर भी लोगों को चेतावनी दी गयी। सीओ ने बताया कि मेन रोड, बिचली बाजार, टेम्पो स्टैंड, हिलसा रोड, संगत चौराहा, अंधना मोड़ के पास टेम्पो, ई-रिक्शा सड़क पर ही खड़े होते हैं। दुकानदारों ने भी सड़क का अतिक्रमण कर लिया है। इससे आवाजाही में प...