बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- नूरसराय में बेलभरनी माता को लाने के लिए निकाली गयी शोभा यात्रा फोटो 29 नूरसराय 01 - नूरसराय में सोमवार को बेल भरनी माता शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार में सोमवार को विभिन्न पूजा समितियों द्वारा बेलभरनी माता को पूजा पंडाल में लाया गया। बेलभरनी माता को लाने के दौरान पूजा समितियों द्वारा गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी। परंपरा के अनुसार बड़ी देवी जी के पुजारी बेलभरनी माता को लाने के लिए बेल वृक्ष की पूजा अर्चना की। उसके बाद अन्य समितियों द्वारा बेलभरनी माता को लाया गया। बड़ी देवी जी के पुरोहित मुकेश पांडेय व सुदामा पांडेय ने बताया कि नवरात्र में बेल पूजन का अलग ही महत्व है। बेलभरनी माता का निर्माण बेल, शरीफा, धान की बाली,अनार व केला के पत्ते से किया जाता है। बेल शिव का, ध...