बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। स्थानीय पीएनबी आरसेटी में मशरूम उत्पादन विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को गुरुवार को पौधे दिये गये। मिशन हरियाली के राजीव रंजन भारती ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अमरूद के 15, कटहल के 35 व महोगनी के 20 पौधे निशुल्क दिये गये। साथ ही उन्हें इसका संरक्षण करने का संकल्प दिलाया गया। निदेशक राजीव वर्मा ने प्रशिक्षुओं से पौधे लगाकर इनकी देखभाल करने की अपील की। मौके पर विवेक कुमार, पी सिंह, मनीष कुमार, अंजुला कुमारी, रेणु कुमारी, सानिया कुमारी, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...