बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- 153 बूथों पर तैनात होगी अर्धसैनिक बलों की 4 कंपनी नूरसराय, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है। मंगलवार को पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने बाइक से फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांति का संदेश दिया। वाहन जांच अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि लोगों से शांति बनाये रखने और भयमुक्त होकर वोट देने की अपील की गयी। प्रखंड के 153 बूथों पर चार अर्धसैनिक बलों की चार कंपनियां तैनात की जाएगी। उन्होंने बताया कि जवानों ने नूरसराय बाजार, अंधना, प्रह्लाद नगर, दरुआरा, नारी, जगदीशपुर-तियारी, अजनौरा, पपरनौसा, दहपर, अहियापुर, ननौरा, अजयपुर, धरमपुर, नोनिया बिगहा आदि गांवों का भ्रमण किया। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत पुल...